Wednesday, February 17, 2010

अभिव्यक्ति

अभिव्यक्ति

क्या है अभिव्यक्ति ?
पूछता है मेरा मन
जब भी उकेरना चाहता हूं
मन के उदगार
कलम से कागज़ पर

अभिव्यक्ति है आत्मा की आवाज़
भावनाओं का संगम
विचारों का द्वंद्व
सफ़र का आगाज़

अभिव्यक्ति है वीणा की झंकार
स्वरों का सुर
प्रकृति का वात्सल्य
ब्रह्मा की रचना
शिव का नृत्य
विष्णु का उपहार

अभिव्यक्ति है मृदंग की धुन
सत्य का सामर्थ्य
असत्य का प्रतिकार
प्रेम का आधार
सुरों का व्यवहार

अभिव्यक्त करता है
हर कोई
चाहे सजीव हो या निर्जीव
मानव हो या अमानव
देव हो या दैत्य

अभिव्यक्ति ही जोड़ती है
ब्रह्माण्ड को
नक्षत्रों को तारों को
एक सूत्र में पाये रखती है
अभिव्यक्ति

ये वरदान है सरस्वती का
जो कराती है मेल दिलों का
हटाकर मेल दिलों का
और प्रेमालिप्त हृदयों को
प्रदान करती है स्वच्छंदता
अभिव्यक्ति ,
एक उत्कृष्ट अभिव्यक्ति!!!

देवेन्द्र शर्मा (कंपनी सेक्रेटरी)
date: 17/02/2010

2 comments:

  1. Really, its very nice..............

    ReplyDelete
  2. Devendra Bhai

    tussi cha gaye
    sach me
    wat a blog yaar
    india ke sabse bade bloger ban jaoge
    amitabh bacchan ko bhi piche chod kar aap to
    yahi aisa hi chala to

    it is really a nice blog yaar

    ur true friend
    cs vikas

    ReplyDelete